
फेब्रुअरी में 3 उत्तर-पूर्वी राज्यों में चुनाव हो रहे है जिनमे से त्रिपुरा का 17 फेब्रुअरी को था, अभी मेघालय और नागालैंड बचे है जिनका चुनाव 27 फेब्रुअरी को हैं। मतदानो की गिनती 3 मार्च को होगी, इन तीनो राज्यों में 60 सीटे है। VVPATs का उपयोग किया जायेगा जो निश्चित करेंगे मतदान उसी को मिले जिसको मतदाता चाहता है, और साथ में EVM मशीन का भी इस्तेमाल किया जायेगा ताकि सारे मतदान केंद्र में विश्वसनीयता और पारदर्शिता बनी रहे।
इस साल बीजेपी का लक्ष्य है उत्तर -पूर्वी राज्यों में अपना परचम लहराना। बीजेपी पहले ही जीत दर्ज़ कर चुकी है असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में और ये बहुत ज़रूरी है बीजेपी त्रिपुरा और मेघालय में भी जीते। परन्तु मेघालय में कांग्रेस सरकार की जीत का अभिलेख हो चूका है और वही त्रिपुरा में सी.पी.एम. (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ मार्क्सिस्ट )पार्टी का।
त्रिपुरा में युद्ध सी.पी.एम. और बीजेपी के बीच में है और साथ में ममता दीदी (तृणमूल कांग्रेस (तमस) और मोदीजी के बीच। मोदीजी जो उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेके दक्षिण राज्यों तक बीजेपी के आगाज़ में लगे हुये है और साथ में विदेशी देशो को भी एक जुट कर रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कौन उत्तर पूर्वी राज्यों में विजय रथ पर सवार होगा और कौन अगले ५ साल का इंतज़ार करेगा ? ये सब ये भी बताएगी की 2019 के लोक सभा चुनाव का नतीजा क्या हो सकता है ?
Average Rating